बाबा कलेश्वर नाथ के पावन धाम पिथमपुर में महाप्रसाद का वितरण किया गया

जांजगीर, 21 फरवरी । महाशिवरात्री के पावन अवसर पर पुन्य सलिला हसदेव नदी के तट पर विराजीत बाबा कलेश्वर नाथ धाम पिथमपुर में समाज सेवी लीलाधर सुल्तानिया एवं अमर सुल्तानिया द्वारा महाप्रसाद का आयोजन किया गया जिसमें हजारों भक्तो को प्रसाद वितरण किया गया। बाबा कलेश्वर नाथ के पावन धाम पिथमपुर में सुबह से ही श्रद्धालुगण, भक्तगण हजारों की संख्या में पहुंच रहे थें सभी ओर भक्ति भाव एवं जय शिव शंकर, हर हर महादेव, बोलबम के नारे लगाये जा रहे थें। इस अवसर पर अमर सुल्तानिया जी के नेतृत्व में बाबा कलेश्वर नाथ धाम पिथमपुर में आने वाले श्रद्धालुओ, भक्तगणों को महाप्रसाद का वितरण किया गया एवं सुल्तानिया जी ने सभी श्रद्धालुओ, भक्तगणों को महाशिवरात्री की शुभकामनाएं दी एवं सभी की मंगल कामना की।

महाप्रसाद सेवा में अंबेश जांगड़े जी, हितेश यादव, मुकेश भोपालपुरिया, प्रवीण अग्रवाल, सुनील पाण्डेय, रामलल्ला सिंह, रमेश सोनवानी, भुपेन्द्र साहू, अरविन्द साहू, डिगेश्वर साहू, हितेश साहू, डिगेश मनहर, बुद्धेश्वर साहू, कमल राठौर, सागर राठौर, अमन राठौर, अंकित राठौर, संस्कार राठौर, चिंटू राठौर, आदित्य राठौर, यश निर्मलकर, अंशु निर्मलकर, सागर राठौर, प्रशांत किरन, प्रांशु राठौर, रोहित, कुलदीप, बृजलाल पाल, राजेन्द्र साहू, सतीष केंवट, सुनील साहू, गोलू साहू, नरेश साहू, दुर्गेश यादव, डमरू केंवट, अनिल साहू, बरातु, अमित कुमार, रघुवीर, सुरेश कुमार, इन्द्र कश्यप, राजू कश्यप, बालेश्वर साहू, देवनारायण साहू, बलराम साहू, भोजराम साहू सभी ने दर्शन किये एवं महाप्रसाद वितरण सेवा में उपस्थित रहें।




