रायसेन शहर में तेज बारिश: जलमग्न हुईं सड़कें, गाड़ियां चलाने में भी परेशानी, मौसम में घुली ठंडक

[ad_1]
रायसेन10 मिनट पहले
मंगलवार को रायसेन शहर में तेज बारिश से सड़कें जलमग्न हो गईं। शहर के महामाया चौक नगर पालिका भवन के सामने लगभग डेढ़ फीट पानी भर जाने से वाहन चालकों को अपने वाहन निकालने में परेशानी का सामना भी करना पड़ा। वहीं लोगों को तेज गर्मी और उमस से राहत भी मिली वैसे तो रायसेन जिले में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है, पर मौसम विभाग द्वारा शहर में 2 दिन तेज बारिश की संभावना जताई गई थी। जिसके तहत आज सुबह से कभी मध्यम तो तेज बारिश हो रही है, रायसेन में 1197 औसत बारिश मानी जाती है। इस साल लगातार और तेज बारिश से यह आंकड़ा 1400 के ऊपर पहुंच गया है। अच्छी बारिश होने से इस बार रायसेन जिले में जल संकट की भी स्थिति नहीं बनेगी। वहीं जिले के सभी डेम और तालाब भी लबालब हो गए हैं।


खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us