तैराकी जन जागरण अभियान: सुआखेडा में ग्रामीण बच्चों को दे रहे स्वीमिंग प्रशिक्षण, डूबने से होने वाली मौतों को रोकने का किया जा रहा प्रयास

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Seoni
  • Swimming Training Being Given To Rural Children In Suakheda, Efforts Being Made To Prevent Drowning Deaths

सिवनी27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सिवनी जिले में जल संसाधन विभाग में पदस्थ उमेश शर्मा व उनके तैराकी साथियों ने गांव के बच्चों को तैराकी के प्रति जागृत करने के लिए प्रशिक्षण अभियान चला रहे हैं। नदी तालाबों नहरों में कभी-कभी विषम परिस्थितियां निर्मित होती हैं। जिससे लोगों की डूबने से आकस्मिक मृत्यु होती है। इन आकस्मिक घटनाओं से बचने के लिए तैराक टीम की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को तैरना सिखाने के लिए जागरण अभियान चला रहे है।

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस से शुरू किया गया था तैराकी जन जागरण अभियान

1 नवंबर मध्य प्रदेश स्थापना दिवस में तैराकी जन जागरण अभियान की शुरुआत छपारा के वैनगंगा तट से प्रारंभ की गई थी। उसके बाद तैराकी प्रशिक्षण अभियान को संचालित करने वाले तैराकों द्वारा लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

बच्चों, युवाओं ने तैराकी सीखने के प्रति दिख रहा उत्साह

प्राप्त जानकारी के अनुसार तैराकी प्रशिक्षण कार्यक्रम में सुआखेडा भीमगढ बांध भराव क्षेत्र में तैराकी टीम के सदस्य रमेश सिंह चौहान, उमेश शर्मा, जगबीर सिंह, दयाराम पंचेशवर , सियाराम पंचेश्वर, सुकलाल भलावी, जगन यादव, योगेश सिंह, रामजी सिववेदी, दिनेश डेहरिया ने सुआखेड़ा के ग्रामीण युवा बच्चे को तैराकी प्रशिक्षण में हिस्सा लेने जागृत किया जा रहा है।

2 घंटे तक दिया जाता है प्रशिक्षण

वहीं 2 घंटे लगातार बच्चों को तैरना सिखाने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। तैराकी के अनुभवी उमेश शर्मा व जगत सिंह की संयुक्त टीम ने बताया कि यह अभियान हमारा लगातार जारी रहेगा। आगामी समय में गंगा नदी तट पर ग्राम खैरी टोला में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होगा।

गंगा, जमना गोदावरी तैराकी क्लब के किया गठन

इस जनजागरण अभियान के प्रति लोगों को जागृत करने के लिए गंगा जमुना गोदावरी तैराकी क्लब का गठन किया गया है। जिसका उद्देश्य युवाओं में तैराकी की इच्छा जागृत करने के साथ बाढ़ आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बचाव कार्य करना है। इस अवसर पर ग्राम सुआखेडा के बालकराम यादव, राजेश सराठे, जीवन चौकसे, सुरेश यादव सहित दर्जनों युवा बच्चे उपस्थित हो रहे हैं।

सीखने के लिए तैराकी टीम से कर सकते हैं सम्पर्क

तैराकी सिखाने के लिए गठित टीम ने बताया कि वैनगंगा नदी तट व भीमगढ बांध भराव क्षेत्र के ग्रामीण युवा बच्चों को सीखाने यह जागरण प्रशिक्षण अभियान लगातार चलाया जाएगा। जो भी युवा व्यक्ति तैराकी सीखने के प्रति उत्सुक है वह तैराकी टीम से संपर्क कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button