Chhattisgarh

कोरबा : ग्राम तुमान के शिव मंदिर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल

कोरबा, 23 मार्च । प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल कोरबा जिले के तुमान शिव मंदिर पहुंचे। वे कलचुरी शासकों के दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में शामिल होने ग्राम तुमान आये हैं।

उक्त कार्यक्रम में समाज के प्रदेश सहित अन्य प्रदेश के लोग भी शामिल होने आये हैं। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने शिव मंदिर में पूजा-अभिषेक कर मूर्ति औरग्राम के तालाब सहित अन्य घरों में मिले प्राचीन काल के अवशेष को देखा और उसके बारे में जाना।

स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने पेड़ की छांव में बैठकर ग्रामीणों के साथ जलपान भी किया। उन्होंने कहा की छत्तीसगढ़ में पूर्ण इतिहास को दोहराने का प्रयास किया जा रहा हैं। वे कलचुरी समाज के इतिहास को दिखाए जाने का निवेदन सरकार से करेंगे।

Related Articles

Back to top button