Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ : प्रभारी कुमारी शैलजा का बड़ा बयान, कांग्रेस इस बार 20 से ज्यादा महिला प्रत्याशियों को देगी टिकट 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को कुछ समय ही शेष है, वहीं कांग्रेस भाजपा समेत सभी राजनितिक पार्टी इस चुनाव में पूरी जोर आजमाइश करती दिख रही है, वहीं प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा का बड़ा बयान सामने आ रहा है, कांग्रेस इस बार विधानसभा चुनाव में 20 से ज्यादा महिला प्रत्याशी को मैदान में उतार सकती है।

कांग्रेस की बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के बयान के बाद अब नया सियासी समीकरण बनता दिख रहा है। प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि पिछली बार भी पार्टी ने 13 प्रत्याशियों को टिकट दिया था, इस बार 20 से ज्यादा महिला प्रत्याशियों को टिकट दिया जायेगा। सैलजा ने कहा कि हमारा प्रयास होगा हर संसदीय सीट से दो महिलाएं को टिकट दे। हमने पिछले चुनाव में भी महिलाओं को अच्छा प्रतिनिधित्व दिया था।

आपको बता दें कि कांग्रेस ने अभी तक अपनी पहली लिस्ट जारी नहीं की है। लेकिन खबर है कि अगले महीने के पहले सप्ताह में लिस्ट जारी हो सकती है। पार्टी की चुनाव समिति की बैठक 25 को होने वाली है। उसके बाद एक और फाइनल बैठक होगी, जिसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। जिसमें नाम फाइनल कर उम्मीदवार के नामों का ऐलान किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button