Chhattisgarh
समर कैंप में चलाया गया वेल विशर फाउंडेशन द्वारा जागरूकता अभियान

अकलतरा। सामाजिक संस्था अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा ग्राम परसदा- कापन में बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया, जिसमे वेल विशर फाउंडेशन द्वारा बच्चों को अनेक विषयों पर शिक्षा दी गई, इस कैंप के माध्यम से जल है तो कल है, सांसे हो रही कम आओ पेड़ लगाए हम, गर्मी में पक्षियों के लिए पेय जल की व्यवस्था आदि विषयों पर जागरूकता अभियान चलाया गया, साथ ही बच्चों द्वारा उक्त विषयो पर पेंटिग, स्पीच तैयार कर जागरूकता फैलाई गई, वेल विशर फाउंडेशन द्वारा सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह दे कर प्रोत्साहित किया गया और बच्चो को अपने आस-पास अपने दोस्त परिवार को भी जागरूक करने बात कही, इस कैंप में माया बजाज, ममता चौबे, सीमा, दुर्गा प्रसाद कौशिक, रामरतन कोशले, अज़ीम प्रेमजी के शाह आलम आदि ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।
Follow Us