Chhattisgarh

छत्तीसगढ़: पिता ने तम्बाकू खाने से मना किया तो नाराज बेटे ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही मृतक बच्चे के पिता ने उसे तम्बाकू खाने से मना किया था, जिससे वह नाराज चल रहा था. इसी बीच उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया. यह मामला बगीचा थाना क्षेत्र का है.

जशपुर के पंडरापाठ चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत छिछलीरके खोमारापाठ गांव में एक 12 वर्षीय बालक ने अपने ही घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. बालक गांव के ही प्राथमिक शाला में पांचवी कक्षा में पढ़ाई करता था. मृतक छात्र मुकेश घर के अंदर एक कमरे में रात को खाना खाकर अकेला सोया था. सुबह जब बालक नहीं उठा तो परिजनों ने उसे आवाज लगाया उसके बाद भी कमरे का दरवाजा उसने नहीं खोला. जिसके बाद किसी तरह से दरवाजा तोड़ा गया तो बालक फांसी पर लटका हुआ पाया गया. बालक कमरे के ही खिड़की पर लगे लोहे की रॉड से फंदे पर लटका मिला. मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है.

मामले में परिजनों से पता चला है कि मृतक बालक को कुछ दिन पहले उसके पिता ने तम्बाकू खाने से मना किया था, जिससे बालक नाराज था. फिलहाल बगीचा थाना क्षेत्र के चौकी पंडरापाठ पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button