छत्तीसगढ़ धीवर समाज रायपुर परिक्षेत्र पंजी. क्रं. 1560 का आम चुनाव संपन्न

रायपुर। छत्तीसगढ़ धीवर समाज रायपुर परिक्षेत्र एक पंजीकृत संस्था है, जिसका चुनाव विगत 10 वर्षो से लंबित था। सामाजिक दबाव के चलते दिनांक 10 अगस्त 2025 को श्री सेवकराम तारक चुनाव अधिकारी के द्वारा सामाजिक नियमावली के अनुसार सामाजिक भवन महादेव घाट रायपुरा में लोकतांत्रिक प्रक्रिया से अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष पदो के लिए मतदान सम्पन्न कराया गया।

उक्त मतदान में रायपुर महानगर के 70 वार्डो में निवासरत सामाजिक प्रतिनिधीयों के द्वारा अपने मतो का उपयोग कर गुप्त मतदान से श्री दीपक कुमार धीवर तेलीबांधा को 48 मतों से अध्यक्ष, श्री अशोक धीवर रामकुंड पारा को 50 मतों से सचिव एवं श्री किशोर सपहा डुमरतालाब को 50 मतों से कोषाध्यक्ष पद पर विजयी घोषित किया गया।
उपरोक्त समारोह में डॉ लखन धीवर उपाध्यक्ष मछुवा कल्याण बोर्ड, अन्नु तारक जिला पंचायत सदस्य रायपुर प्रदेशाध्यक्ष छ.ग. धीवर समाज महासभा श्री सुरेश धीवर, श्री राजकुमार धीवर अध्यक्ष रायपुर परिक्षेत्र, श्रीमती गायत्री धीवर प्रदेशाध्यक्ष नेशनल एसोसिएशन ऑफ फिशरमैन, रामकृष्ण धीवर पूर्व अध्यक्ष मत्स्य महासंघ, बसंत तारक संरक्षक, गेंदलाल धीवर, संतुराम धीवर, कुबेर सपहा, जगन्नाथ सरपार, रमेश सपहा पार्षद सहित समाज के 33 परगना परिक्षेत्र के पदाधिकारी उपस्थित रहें।
उपरोक्त कार्यक्रम की तैयारी में कमलेष, चंद्रा, दिनेष, सालिक, प्रमोद, किषोर, राकेष, महेषरू, दीपक, अरूण, नीरज, लक्की, शेषनारायण, दिलीप, धर्मेन्द्र, धनेष, डॉ भारत, हरीष, अजयवंषी, परमानंद, राजेष, जितेन्द्र, अजित, अजबराम सहित रायपुर के सभी युवा समाजिक साथी लगे हुए थे।