Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ धीवर समाज युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं आदर्श विवाह 7 जनवरी रविवार को धमधा में

दुर्ग, 06 जनवरी । छत्तीसगढ़ धीवर (ढीमर) समाज द्वारा छत्तीसगढ़ स्तरीय विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन दिनांक 7 जनवरी 2024 दिन रविवार को समय प्राप्त 10 बजे से स्थान: हाई स्कूल के पास बाजार चौंक धमधा जिला दुर्ग(छ.ग.) में आयोजित है। प्रातः 10 बजे श्री रामचंद्र की की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा। प्रात: 10:30 बजे युवक युवती पंजीयन व परिचय प्रारंभ। दोपहर 1 बजे अतिथियों का स्वागत सम्मान एवं उद्बोधन कार्यक्रम। शाम 7 बजे अध्यक्ष का उद्बोधन तथा रात्रि 8 बजे कार्यक्रम समापन।

छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष धीवर समाज सुरेश कुमार धीवर, महासचिव डॉक्टर रामलाल पेंदरिया, कोषाध्यक्ष श्री पवन कुमार धीवर तथा धमधा परगना अध्यक्ष श्री चन्द्रविजय धीवर ने कार्यक्रम को सफल बनाने अपील की है।
Follow Us