20 हजार श्रद्धालु गर्भगृह में पहुंचे: 2.5 माह बाद सामान्य श्रद्धालुओं का महाकाल मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश, लगाए जयकारे

[ad_1]
उज्जैन43 मिनट पहले
श्री महाकालेश्वर मंदिर में करीब 2.5 माह बाद सामान्य श्रद्धालुओं को महाकाल मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश मिला। मंदिर समिति द्वारा अभी तक केवल 1500 रुपए के टिकट पर दो श्रद्धालुओं को जलाभिषेक के लिए दो समय प्रवेश दिया जा रहा था। मंगलवार को दोपहर तीन घंटे हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन किया। अब यह व्यवस्था भीड़ के दिनों को छोड़कर जारी रहेगी। मंगलवार को करीब 20 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल को स्पर्श किया।
श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु भगवान महाकाल का दर्शन करते आते हैं। श्रद्धालुओं की लगातार संख्या बढ़ने से मंदिर समिति ने सामान्य श्रद्धालुओं का प्रवेश रोक दिया था। मंगलवार दोपहर एक बजे से नंदी हाल होकर सामान्य श्रद्धालुओं को प्रवेश कराया गया। लंबे समय बाद बाबा महाकाल का स्पर्श कर सामान्य श्रद्धालु भी धन्य हो गए। मंदिर परिसर बाबा महाकाल के जयकारे से गूंज उठा। मंदिर समिति के सहायक प्रशासनिक अधिकारी आरके तिवारी ने बताया कि श्रद्धालुओं की संख्या देखने के बाद यह निर्णय लिया है। शनिवार से सोमवार तक भीड़ अधिक होने से प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा अन्य दिनों में भीड़ की स्थिति को देखकर सामान्य श्रद्धालुओं को दोपहर करीब 1 बजे से प्रवेश दिया जाएगा। पहले दिन मंगलवार को जो व्यवस्था बनाई गई है वो निरंतर चलेगी। इसके तहत करीब 20 हजार श्रद्धालु गर्भगृह में पहुंचे थे।
अभी तक 1500 की टिकट पर होते थे प्रवेश
श्री महाकालेश्वर मंदिर में वैसे तो प्रतिदिन भीड़ रहती है। ऐसे में अभी तक मंदिर समिति की 1500 रुपए की रसीद पर दो श्रद्धालुओं को सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक और संध्या को 6 से 8 बजे तक ड्रेस कोड के साथ प्रवेश दिया जाता था। वहीं सामान्य श्रद्धालुओं को 50 फीट दूर से दर्शन करना पड़ रहा था। श्रावण व भादो के बाद भी कुछ दिन भीड़ नहीं होने पर सामान्य श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया गया था।
Source link