डाइट कॉलेज खोलने जिपं अध्यक्ष संजय पांडेय ने शिक्षा मंत्री से की मुलाकात

सारंगढ़। जिले के शिक्षकों के लिए शिक्षण प्रशिक्षण और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय ने छग स्कूली शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव के निवास में मुलाकात कर जिले में जिला शिक्षा एवं बुनियादी प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) कॉलेज खोलने की मांग करते हुए ज्ञापन दिए। जिपं अध्यक्ष संजय भूषण ने अपने ज्ञापन में बताया है कि – जिले के शैक्षणिक संस्थानों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर शिक्षण, प्रशिक्षण के लिए डाइट कॉलेज खोलने की आवश्यकता है। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि – जिले के शिक्षक साथियों को शिक्षण प्रशिक्षण के लिए लंबी दूरी तयकर धरमजयगढ़ डाइट कॉलेज जाना पड़ता है। जिससे शारीरिक मानसिक आर्थिक परेशानियों के साथ समय भी अधिक लगता है।
जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय ने शिक्षा मंत्री को अवगत कराते हुए बताया है कि – जिले में डाइट कॉलेज की स्थापना होने से जिले के शिक्षकों को अन्य जिले में प्रशिक्षण के लिए जाना नहीं पड़ेगा। शिक्षकों को उन्नत प्रशिक्षण व बेहतर संसाधन यही उपलब्ध होगा। डाइट कॉलेज की स्थापना से जिले के शैक्षणिक भविष्य को मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा। इसी प्रकार जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय ने जिले के भवन विहीन स्कूलों में नवीन भवन निर्माण, पूर्व माध्यमिक स्कूलों को हाईस्कूलों में तथा हाईस्कूलों को हायर सेकेंडरी स्कूलों में उन्नयन करने हेतु आग्रह किए, जिस पर शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने त्वरित कार्यवाही करने हेतु आश्वासन दिए।