Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ ज्वाला साप्ताहिक समाचार पत्र रजत जयंती वर्ष एवं पत्रकार सम्मान समारोह

छत्तीसगढ़ ज्वाला साप्ताहिक समाचार पत्र रजत जयंती वर्ष एवं पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन शिवरीनारायण की पावन धारा में किया गया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग ने की, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छत्तीसगढ़ के प्रभारी टोप लाल वर्मा थे।

विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत टुण्ड्रा के अध्यक्ष छत्तराम साहू तथा दामोदर दुबे उपस्थित हुए। कार्यक्रम में जिला मुख्यालय जांजगीर से आए हुए एवं स्थानीय स्तर पर पत्रकारिता से संबंधित पत्रकारों का सम्मान किया गया।

सम्मानित होने वालों में वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र तिवारी, अश्वनी सिंह, कोमल शुक्ला,राजेश छत्री, मनोज सिंह, मदन तिवारी, केशव मूर्ति सिंह, तथा प्रतीक शुक्ला, विनोद केसरवानी, सचिन मिश्रा, सुबोध शुक्ला, बसंत पवार, दिलदार खान,गोपाल केवट,मुरली नायर, रवि कटकवार, गौरव रायसागर आदि के नाम उल्लेखनीय हैं कार्यक्रम का विधि व संचालन शरद पांडे ने तथा योगेश शर्मा ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में अनेक गणमान्य नागरिक गण सम्मिलित हुए।

Related Articles

Back to top button