पुलिस के हाथ लगा नशे का सौदागर: एक साल से पुलिस कर रही थी तलाश, घर आते ही किया गिरफ्तार

[ad_1]
ग्वालियर8 मिनट पहले
ग्वालियर में एक साल से जिस गांजा तस्कर की तलाश में क्राइम ब्रांच जुटी थी वह पुलिस हत्थे चढ़ गया है। आरोपी पूरे छह माह बाद अपने घर आया था और पुलिस को उसे पकड़ने के लिए दोस्त बनकर उसके घर के बाहर इंतजार करना पड़ा। तब कहीं आरोपी पुलिस के हाथ लगा है। एक साल पहले विक्की फैक्ट्री के पास से पुलिस ने 960 किलो गांजा पकड़ा था। गांजा के साथ पकड़े गए आरोपी ने नशे के इस सौदागर के नाम का खुलासा किया था। पर यह तभी से पुलिस को चकमा देता आ रहा था।
डीएसपी क्राइम ऋषिकेश मीणा ने बताया है कि एक साल पहले क्राइम ब्रांच ने झांसी रोड थाना क्षेत्र के विक्की फैक्ट्री के पास एक ट्रक में 960 किलो गांजा पकड़ा था। इस मामले में एक आरोपी हरेन्द्र सिंह को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ के बाद इस मामले में चार आरोपी और बनाए गए थे। आरोपियों के घरों पर दबिश दी तो वह अपने घर से गायब मिले। इसके बाद से ही पुलिस नशे के इन सौदागरों की तलाश में जुटी हुई थी। तभी से पुलिस आरोपी भूपेन्द्र पाल सिंह पुत्र शेर पाल सिंह जादौन निवासी नगला फिरोजाबाद की घेराबंदी में लगी हुई थी , लेकिन आरोपी क्राइम ब्रांच को गच्चा दे रहा था। क्राइम ब्रांच को दो दिन पहले मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि फरार आरोपी भूपेन्द्र अपने घर आया हुआ है। इसका पता चलते ही क्राइम ब्रांच टीम को उसकी घेराबंदी के लिए लगाया गया था।
ऐसे पकड़ा गया
क्राइम ब्रांच की टीम फिरोजाबाद पहुंची और आरोपी के परिजन को बताया कि वह भूपेन्द्र के दोस्त के दोस्त है और एक काम से आए है। इसके बाद टीम इंतजार करती रही और जैसे ही आरोपी अपने घर पहुंचा क्राइम ब्रांच ने आरोपी को दबोचकर उसे ग्वालियर लाए हैं। अब क्राइम ब्रांच की टीम उसके तीन अन्य साथियों की जानकारी जुटाने में लग गई है। जिससे उन्हें भी पकड़ा जा सके।
पुलिस का कहना
एक गांजा तस्कर को फिरोजाबाद से पकड़ा है और पकड़े गए तस्कर से पूछताछ की जा रही है। जिससे उसके अन्य साथी व उन गांजा तस्करों को पकड़ा जा सके जो नशे का कारोबार करते हैं।
Source link