Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ चुनाव में फर्स्ट फेज में 76 फीसदी से ज्यादा हुआ कुल मतदान, कवर्धा में हुई बंपर वोटिंग

रायपुर: छत्तीसगढ़ में 20 सीटों पर पहले चरण का मतदान मंगलवार को संपन्न हुआ. इस दौरान कई नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों ने तांडव मचाया. बावजूद इसके लोग घरों से निकलकर पोलिंग बूथ पहुंचे और मतदान किया. बुधवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने पहले चरण के मतदान से संबंधित कई जानकारियां दी. साथ 20 सीटों का वोटिंग परसेंटेज भी बताया

20 सीटों पर कितना हुआ मतदान

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि, “7 नवंबर को छत्तीसगढ़ के 20 विधानसभा सीटों पर प्रथम चरण का मतदान संपन्न कराया गया. 20 विधानसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत 76.47 प्रतिशत रहा. अभी फाइनल आंकड़ों की गणना की जा रही है. 20 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की संख्या 223 थी. इनमें 198 पुरुष और 25 महिला प्रत्याशी शामिल थे. 20 विधानसभा सीटों पर कुल मतदाताओं की संख्या 40 लाख 78 हजार 681 थी. पुरुष मतदाताओं की संख्या 19 लाख 93 हजार 937 थी. महिला मतदाताओं की संख्या 20 लाख 84 हजार 675 थी. वहीं, 69 थर्ड जेंडर मतदाता थे.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि, “20 विधानसभा सीटों के लिए 7 नवंबर को पहले चरण का मतदान संपन्न कराया गया. इस दौरान बस्तर संभाग में कुछ नक्सली घटनाएं हुई है. नक्सली और सुरक्षा बलों के बीच हुए मुठभेड़ में 9 जवान भी घायल हुए थे. 9 जवानों में से 2 को मंगलवार की शाम को एम्स ट्रामा सेंटर दिल्ली भेजा गया है. आजादी के बाद पहली बार बस्तर के 12 विधानसभा क्षेत्र में 126 नए मतदान केंद्र बनाए गए थे. इस बीच मतदान का प्रतिशत 60 से लेकर 90 फीसदी तक रहा.”

Related Articles

Back to top button