Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ : गर्मी हुई जानलेवा, गला सूखने से युवक की मौत, मरने वालों का आंकड़ा छह तक पहुंचा

कवर्धा। जिले में इन दिनों सूरज आग उगल रहा है, जिसका जानलेवा असर नजर आ रहा है. कवर्धा में तेज धूप और भीषण गर्मी की वजह से गला सूखने से एक युवक की जान चली गई. इस तरह से प्रदेश में अब तक गर्मी-लू की वजह से छह लोगों की मौत हो चुकी है.

जिले के कुंडा पंचायत में शराब दुकान के पास एक युवक मृत पाया गया था. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान मनोज चंद्रवंशी के रूप में की गई है. पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे. मृतक की भीषण गर्मी के चलते गला सूखने से मौत होना बताया जा रहा है.

इस घटना के साथ ही प्रदेश में गर्मी से मरने वालों की संख्या छह पहुंच गई है. भीषण गर्मी की वजह से बिलासपुर में दो, रायपुर में एक ट्रैफिक जवान समेत दो लोगों और जांजगीर में एक भिखारी की मौत हो चुकी है.

Related Articles

Back to top button