भोपाल में हुई रजक समाज की रैली: गुना से पहुंचे सैकड़ों समाजबंधु; मांगें पूरी न होने पर अगर आंदोलन की चेतावनी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Guna
- Hundreds Of Samajbandhus Arrived From Guna; Warning Of Agitation If Demands Are Not Met
गुना16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भोपाल में प्रदर्शन के दौरान रजक समाज के नागरिक।
संयुक्त मोर्चा रजक समाज के नेतृत्व में मध्यप्रदेश के सभी जिलों से रजक समाज के हजारों लोग 9 अक्टूबर रविवार को रजक समाज अनुसूचित जाति अधिकार पद यात्रा के लिए भोपाल पहुचें। यहां गाडगे चौराहा से मुख्यमंत्री निवास तक रैली निकाली गई। रैली में प्रदेश से बड़ी संख्या में रजक समाज के लोग अपने अधिकारों की मांग को लेकर सम्मिलित हुए।
इस रैली में गुना जिले के रजक समाज का नेतृत्व करते हुए युवा प्रकोष्ठ गुना जिले के जिलाध्यक्ष मनीष रजक ने सबसे आगे मोर्चा संभाला। पद यात्रा गाडगे चौराहा भोपाल से मुख्यमंत्री निवास तक 11 किलोमीटर पैदल चलकर पूरी की गई, जिसमे रजक समाज को 20 सितंबर 1976 संशोधित गजट का पालन कर क्षेत्रीय बंधन समाप्त कर रजक समाज को संपूर्ण मध्य प्रदेश में एक समान अनुसूचित जाति का अधिकार देने की वर्षो पुरानी मांग पुनः उठाई गई।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि रजक समाज ने मौजूदा भाजपा की शिवराज सरकार को चेतावनी दी है कि अगर रजक समाज की जायज मांग जल्द नही मानी जाती है तो पूरे प्रदेश का रजक समाज इस सरकार के खिलाफ जगह जगह गांधीवादी तरीके से धरना प्रदर्शन करेगी। जिसका खामियाजा भाजपा सरकार को आने वाले विधानसभा 2023 के चुनाव में भुगतना पड़ेगा। रजक समाज अब इन भाजपा नेताओ के झूठे वादों में नही आने वाली है। अब जो रजक समाज के हक अधिकार की बात करेगा रजक समाज भी उसी के साथ रहेगा रजक समाज अपने हक अधिकार और आने वाले भविष्य के लिए निरंतर लड़ती रहेगी। गुना जिले के रजक समाज के जिलाध्यक्ष नारायण लाल रजक के निर्देश पर सैकड़ों की तादाद में गुना जिले से रजक समाज बंधुओ ने भोपाल पहुचकर रजक समाज अधिकार पद यात्रा अपने हक अधिकार की आवाज उठाई।
Source link