कांग्रेस पार्षदों सहित किया निर्माणाधीन दुकानों का निरीक्षण: आवेदन देकर घटिया सामग्री बदलने की मांग की

[ad_1]
छतरपुर (मध्य प्रदेश)12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

छतरपुर जिले के बक्स्वाहा बस स्टैंड स्थित शॉपिंग काम्प्लैक्स का निर्माण कराया जा रहा है जिसकी अनुमानित लागत करोड़ों में है। इस निर्माण में लगभग 30 दुकानें निर्माणाधीन हैं। बात दें कि इस शॉपिंग काम्प्लैक्स का निर्माण शुरू से ही विवादों में रहा है। पहले ही जगह को लेकर राजस्व और नगर परिषद के बीच खींचा-तानी चलती रही है और आज भी मामला कानूनी उलझनों में है। नगर परिषद द्वारा दुकानों का निर्माणकार्य कराया जा रहा है।
पार्षदों और कांग्रेस ने किया विरोध
उक्त मामले में नगर परिषद के पांच पार्षद उमा यादव पार्षद वार्ड नं.6, आशा सिंघई पार्षद वार्ड नं.5, रुकमणि प्रजापति पार्षद वार्ड नं.10, रामकिशोर अहिरवार पार्षद वार्ड नं.15 और काग्रेंस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष पंडित संजय दुबे ने दुकानों के निर्माणकार्य का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने निर्माण सामग्री गुणवत्ता हीन पाई। जिसकी शिकायत लेकर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष और पार्षद नगरपरिषद पहुंचे जहां उन्होंने लिखित शिकायत नगर परिषद CMO एसएस तिवारी को दी जिस पर CMO द्वारा उन्हें रेत का लैबोरेटरी टेस्ट/परीक्षण कराने की बात कह कर टाल दिया गया।
रेत नहीं क्रेसर की डस्ट है
पार्षदों और और कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष का आरोप है कि घटिया रेत जिसमें मिट्टी है। अगर वह दुकानों के निर्माण में लगाई जा रही है वह सही नहीं है। शिकायत करने पर भी कार्यवाही न होने से नगर परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है।
इंजीनियर बोले लेबोरेट्री टेस्ट होगा
इस मामले में नगर परिषद के इंजीनियर सुबोध मिश्रा का कहना है कि जिस रेत का इस्तेमाल दुकान निर्माण में किया जा रहा है वो स्टोन क्रेशर की डस्ट/रेत है जिससे उसमें मिट्टी होने की संभावना कम है। फिर भी शिकायत के आधार पर रेत का सैंपल लेकर लैबोरेटरी भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी।

Source link