Madhyapradesh

Bageshwar Dham: पंडित धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन से पहले बड़ा हादसा! धाम में टेंट गिरने से 1 की मौत, 8 घायल

Dhirendra Shastri News: मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम परिसर में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि आरती के बाद एक टेंट गिर गया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई. सभी श्रद्धालु बारिश से बचने के लिए टेंट के नीचे इकट्ठा हुए थे, तभी यह हादसा हुआ. मृतक अपने परिवार के 6 सदस्यों के साथ बुधवार रात बागेश्वर धाम पहुंचे थे, क्योंकि शुक्रवार को पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन है. इस घटना में 8 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा
दरअसल, छतरपुर के गढ़ा गांव स्थित बागेश्वर धाम में भारी बारिश हो रही थी, जिसके चलते परिसर में लगा टेंट गिर गया और लोहे का एंगल सिर पर लगने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हो गए. बारिश से बचने के लिए श्रद्धालु टेंट के नीचे इकट्ठा हुए थे. घायलों को छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक का नाम श्यामलाल कौशल उम्र 50 बताया जा रहा है।

आरती के बाद हुआ हादसा
बता दें कि हादसा गुरुवार सुबह करीब 7 बजे आरती के बाद हुआ. एक श्रद्धालु राजेश कुमार कौशल ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के अयोध्या के पास चौरी सिकंदरपुर जिला बस्ती यूपी के रहने वाले हैं और इस घटना में राजेश के ससुर श्यामलाल कौशल उम्र 50 वर्ष की मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में रखवाया गया है.

शुक्रवार को है धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन
श्रद्धालु ने बताया कि बुधवार रात परिवार के 6 लोग कार से बागेश्वर धाम आए थे. शुक्रवार को धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन है. इससे पहले गुरुवार सुबह सभी तैयार होकर शास्त्री के दर्शन करने पहुंच गए थे. परिजनों द्वारा टेंट से निकाला गया लोहे का एंगल उनके ससुर श्यामलाल कौशल के सिर पर लग गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. राजेश और सौम्या, पारुल, उन्नति समेत 8 लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button