सोहागपुर थाने में धोखाधड़ी का मामला: GDC काॅलेज प्रोफेसर सहित वकील पहुंचा जेल, 4 आरोपी फरार; जमीन बेचने के नाम पर की थी धोखाधड़ी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Shahdol
- Lawyer Including GDC College Professor Reached Jail, 4 Accused Absconding; Fraud Was Done In The Name Of Selling Land
शहडोल35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सोहागपुर पुलिस ने 6 लोगों पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। इसमें से 2 लोगों की गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है। वहीं अन्य फरार आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने फरियादी से जमीन के सौदा कर 15 लाख रुपए एडवांस लिया। लेकिन उसके बाद वह न तो उसे सौदा किया हुआ जमीन दे रहे थे और न ही उससे लिए हुए एडवांस की रकम ही वापस कर रहे थे।
धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज
सोहागपुर निवासी नीलेश रजक ने मामले की शिकायत बीते एक माह पहले एसपी कुमार प्रतीक से की थी। जिसके बाद सोहागपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की। विवेचना में मामला सही पाए जाने पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 417, 65, 68, 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जमीन को लेकर धोखाधड़ी
नीलेश ने अपनी शिकायत में बताया था कि ब्रह्मानंद शुक्ला और राजेश द्विवेदी ने वर्ष 2013 में अपने अन्य 4 साथियों के साथ कंचनपुर स्थित जमीन का सौदा किया। जमीन के बदले मैंने उन्हें 15 लाख रुपए एडवांस दिया। एडवांस की रकम लेने के बाद में वह जमीन देने से मना कर दिया गया। इतना ही नहीं मैंने जो एडवांस दिया था वह पैसा भी वापस नहीं दे रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, 6 आरोपियों में से ब्रह्मानंद शुक्ला और राजेश द्विवेदी, दोनों निवासी सोहागपुर को गिरफ्तार कर जेल पहुंचा दिया गया है। ब्रह्मानंद जीडीसी कॉलेज में अतिथि विद्वान प्रोफेसर के रूप में कई वर्षों से अपनी सेवा दे रहे हैं। वहीं राजेश पेशे से वकील हैं।
Source link