सीहोर में पटवारी के साथ मारपीट: पटवारी संघ ने जताया विरोध, जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की

[ad_1]
सीहोर3 घंटे पहले
सीहोर में रविवार को शाहगंज खैरीसीलगेना हल्का के पटवारी अजय गोयल को बकतरा गांव में यात्री ने मारपीट कर दी। जिसके विरोध में तहसील के पटवारी संघ ने रोष व्यक्त कर आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
फरियादी पटवारी अजय गोयल ने थाने में शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि रविवार को अनुविभागीय अधिकारी के आदेश अनुसार ग्राम बकतरा में ड्यूटी लगाई गई थी, जिसमें हितग्राहियों को बस में बैठालकर भोपाल रवाना किया जाना था। इसी काम में लगे फरियादी पटवारी अजय गोयल का पैर बस में बैठे यात्री अमरदीप के पैर से टकरा गया बस इसी बात को लेकर आरोपी अमरदीप ने पटवारी के साथ मारपीट शुरू कर दी।
पटवारी संघ ने जताया रोष
अपने साथी पटवारी के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर तहसील के समस्त पटवारियों में आक्रोश व्याप्त है। मध्यप्रदेश पटवारी संघ ने बताया की आरोपी के विरुद्ध थाने में शिकायती आवेदन दिया, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हुई। अगर शीघ्र ही आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होती तो पटवारी संघ ज्ञापन देकर प्रदर्शन करेगा।
Source link