Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहली बार आ रहे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

रायपुर।भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा चार दिवसीय दौरे पर शुक्रवार यानी आज छत्तीसगढ़( chhattisgarh) पहुंचेंगे। इस दौरान वह पार्टी की राज्य इकाई तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।मीडिया प्रभारी नलनीश ठोकने ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद नड्डा का कांग्रेस शासित राज्य का यह पहला दौरा है। राज्य में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं।उन्होंने बताया कि नड्डा पूर्वाह्न करीब 11 बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल, रायपुर पहुंचेंगे। एयरपोर्ट( airport) पर स्वागत के बाद नड्डा युवा मोर्चा की बाइक रैली के साथ तेलीबांधा दीनदयाल उपाध्याय चौक पहुंचकर माल्यार्पण करेंगे।

Related Articles

Back to top button