Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के दो शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025, 5 सितंबर को होगा सम्मान

रायपुर, 25 अगस्त 2025।राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए देशभर के 45 शिक्षकों का चयन किया गया है, जिनमें छत्तीसगढ़ के दो शिक्षक डॉ. प्रज्ञा सिंह और संतोष कुमार चौरसिया भी शामिल हैं।

इन शिक्षकों को 5 सितंबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 50 हजार रुपए नगद के साथ रजत पदक प्रदान किया जाएगा। डॉ. प्रज्ञा सिंह दुर्ग जिले के शासकीय माध्यमिक विद्यालय, हनोदा में पदस्थ हैं, जबकि संतोष कुमार चौरसिया कोरबा जिले के पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, सलोरा में पदस्थ हैं।

दोनों शिक्षकों की उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन के साथ-साथ जिला अधिकारियों ने प्रसन्नता जताई है। यह पुरस्कार शिक्षकों की उत्कृष्ट सेवाओं को पहचानने और सम्मानित करने के लिए दिया जाता है।

इस अवसर पर, छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री ने दोनों शिक्षकों को बधाई दी और कहा कि यह पुरस्कार राज्य के शिक्षा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार शिक्षकों को प्रेरित करेगा और उन्हें अपने काम में और भी उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

Related Articles

Back to top button