Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के उभरती व मशहूर मेंहदी आर्टिस्ट स्वाति राजवाड़े, जानें उनके बारे में…

Vedprakash Mahant/ रायपुर, 7 दिसंबर । स्वाति राजवाड़े एक ऐसे आर्टिस्ट है जो मेहंदी के साथ रियल लाइफ स्केच, पोर्ट्रेट और रंगोली भी बेहद खूबसूरत और आकर्षक बना लेती है। छत्तीसगढ़ की कोरबा दीपका की रहने वाली स्वाति राजवाड़े जाने-माने मेंहदी आर्टिस्ट है। बता दें, इनकी कला न सिर्फ छत्तीसगढ़ में चर्चे में है।

बल्कि दूसरे राज्य में भी काफी ज्यादा चर्चे में है। स्वाति ने बताया है कि मेहंदी बनाने का शौक तो बचपन से रहा है, लेकिन दो साल पहले यह कार्य गतिशील हुआ। उन्होंने बताया है कि बचपन से ही कला के क्षेत्र में आगे जाना था, और आज स्वाति ने कलाकारी के क्षेत्र में चाहे रंगोली हो , मेहंदी हो , रियल स्कैच हो, इन सभी हुनर से अपनी पहचान बना चुके है। इन सभी चीजों का और काबिलियत का श्रेय स्वाति ने अपने फैमिली की दी है, स्पेशियली घर वालो को जो बहुत सपोर्ट किया करते है। स्वाति ने बताया है कि “कभी सोची नहीं थी कि इतने कम समय पर अपने राज्य के आलावा अन्य राज्यों में भी अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा।”

बता दें स्वाति कॉलेज में असिस्टेंट प्रशिक्षक भी रह चुकी है। स्वाति राजवाड़े लगभग 5000 से अधिक आर्ट कर चुके है । वहीं स्वाति की दो असिस्टेंट भी है, जो उनके स्टूडेंट भी रहें है। जिनका नाम है, शालू मानिकपुरी और आशिका सिंह ये भी कोरबा दीपका के रहने वाले है । और अब ये टीम वर्क करते है । बता दें,कोरबा में 65 फिट रानी लक्ष्मी बाई की रंगोली बनाई गई थी । जिसमें स्वाति राजवाड़े का भी योगदान रहा है। स्वाति कोरबा (दीपका) में नवरात्रि, दशहरा, दीपावली जैसे विशेष अवसर में कला प्रदर्शन करने का मौका स्वाति को मिला। जिसमें स्वाति और उनके टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन प्रस्तुत किया है ।

Related Articles

Back to top button