Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के इन हिस्सों में पड़ रही जबरदस्त ठंड…

रायपुर । प्रदेश के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। इस बीच रविवार को अचानक मौसम में आए बदलाव के चलते रात के तापमान में बढ़ोतरी हो गई। जिसके चलते आज सुबह ठंड में कमी रही। रायपुर के अलावा बिलासपुर में न्यूनतम तापमान लगभग 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है। वहीं दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री से ऊपर चला गया है जिसके कारण ठंडी अब कम महसूस होने लगी है। पेंड्रा रोड में भी लगभग यही स्थिति है।
मौसम विभाग की मानें तो आज भी बादल साफ रहेगा। जिसके चलते दिन के तापमान में बढ़ोतरी के आसार है। हालांकि मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं जताई है।
Follow Us