PM को भायी MP के आर्टिस्ट की पेंटिंग: कैनवास पर उकेरा था मां के साथ बेटे मोदी का पल, 24 हजार में बिकी

[ad_1]

राजेश चौरसिया (छतरपुर)38 मिनट पहले

कहा जाता है कला के बल पर इंसान दुनिया जीत सकता है। ऐसा ही एक मामला MP के छतरपुर से आया है। जहां एक कलाकार की पेंटिंग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद अपने पेज से शेयर कर सराहा है। पेंटर का कहना है कि PM ने उसकी कला को सराहा है इसलिए वह काफी खुश है। आर्टिस्ट ने इससे पहले भी कई और नेताओं और धर्म गुरुओं की फोटो बनाई हैं। छतरपुर के रहने वाले पेंटर राजेश खरे के हाथों में ऐसा जादू है जो एक फोटो को भी जीवंत कर देती है।

दैनिक भास्कर की टीम ने आर्टिस्ट राजेश खरे (संजू) से बात की, उन्हीं की जुबानी पढ़िए कैसे उसकी पेंटिंग PM मोदी तक पहुंची…

मैं बनारस में था। 12 सितंबर को मेरे मोबाइल पर फोन आता है….सामने से आवाज आती है, मैं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बेटा प्रबल सिंह तोमर बोल रहा हूं। 17 सितंबर को PM मोदी का जन्मदिन है। अपना जन्मदिन मनाने वे श्योपुर आएंगे। जन्मदिन के अवसर पर उन्हें एक पेंटिंग गिफ्ट करना है। हम चाहते हैं उनकी पेंटिंग आप बनाएं। मेरे लिए यह काफी बड़ा मौका था, इसलिए मैंने पेंटिंग बनाने के लिए हां बोल दिया। उन्होंने मुझे वाट्सएप पर PM मोदी और उनकी मम्मी की फोटो भेजी और लिखा कि ये पेंटिंग बनानी है।

बनारस से वापस मुझे 18-19 तक आना था लेकिन मैंने पेंटिंग के वजह से मैंने जल्दी-जल्दी अपना काम खत्म किया और 13 सितंबर की रात लौटकर छतरपुर वापस आ गया। 6*4 की कैनवास पर मैंने पेंटिंग बनाना शुरू किया। 2 दिन के अंदर मैंने पेंटिंग बना ली। 16 सितंबर को पेंटिंग लेने के लिए मंत्री का स्टॉफ आया था। जिसे नरेंद्र सिंह तोमर ने PM के जन्मदिन पर श्योपुर में उन्हें भेंट किया। तस्वीर भेंट करने के दौरान नरेंद्र सिंह तोमर और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंच पर मौजूद थे। मेरे लिए वह गर्व का दिन बन गया जब PM ने उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। इसके अलावा मंत्री तोमर जी के यहां से मुझे 24 हजार की पेमेंट भी मिल गई है।

राजेश बताते हैं कि उन्हें बचपन से ही कला का शौक था। वह बचपन से ही पेंटिंग बनाते हैं। कला उन्हें विरासत में मिली है। उनके पिता स्व. प्रेम किशोर खरे आर्ट टीचर थे। उन्होंने ही उन्हें ब्रश चलाना सिखाया है। राजेश ने भी फाइन आर्टस से MA किया है।

आर्टिस्ट राजेश खरे पीएम मोदी और उनकी मां की पेंटिंग बनाते हुए।

आर्टिस्ट राजेश खरे पीएम मोदी और उनकी मां की पेंटिंग बनाते हुए।

आर्टिस्ट राजेश को बचपन से ही पेंटिंग बनाने का शौक हैं।

आर्टिस्ट राजेश को बचपन से ही पेंटिंग बनाने का शौक हैं।

पहले भी कई नेताओं की पेंटिंग बना चुके हैं
राजेश ने इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, CM शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष V.D शर्मा, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र, RSS प्रमुख मोहन भागवत, तुलसी पीठाधीस्वर रामभद्राचार्य, देवकीनंदन ठाकुर, बागेस्वर धाम के धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री सहित अन्य लोगों को अपने ब्रश से उकेर चुके हैं। इसके पहले 2019 के लोकसभा में मोदी सरकार की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने के बाद उन्होंने PM मोदी की राजतिलक करते हुए एक पेंटिंग बनाई थी। जिसे भी सोशल मीडिया पर काफी सराहा गया था।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की पेंटिंग भी राजेश बना चुके हैं।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की पेंटिंग भी राजेश बना चुके हैं।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा की पेंटिंग उन्हें भेंट करते हुए राजेश खरे।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा की पेंटिंग उन्हें भेंट करते हुए राजेश खरे।

बागेश्वर धाम की कथाओं का मंच तैयार करते हैं

राजेश बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ काम करते हैं। बागेश्वर धाम की सभी कथाओं का मंच राजेश ही तैयार करते हैं। जब प्रबल का कॉल आया था, तब वे बनारस में ही थे। यहां वे बागेश्वर धाम की कथा में स्टेज तैयार करने आए थे। लेकिन जैसे ही उन्हें पेंटिंग का ऑफर आया तो उन्होंने अपना काम जल्दी से खत्म किया और वापस छतरपुर लौट आए।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button