56 गांव के मवेशी लंपी वायरस की चपेट में: 119 मवेशियों का विभाग कर रहा उपचार, 5100 मवेशियों को लगाए जा चुके हैं टीके

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Khargone
- Cattle Of 56 Villages Of The District Are In The Grip Of Lumpy Virus, 119 Cattle Are Being Treated By The Department, 5100 Cattle Have Been Vaccinated, 9 Lakh Cattle In The District
खरगोन8 घंटे पहले
खरगोन जिले में संक्रमण जनित बीमारी लंपी से बचाव के लिए पशु विभाग अलर्ट है। प्रशासन और विभाग द्वारा गांवों में सतत निरीक्षण कर मवेशियों का उपचार किया जा रहा है। जिले में लंपी वायसर से 56 गांव ग्रसित है। जिले में अब तक 119 मवेशियों का उपचार किया जा रहा है।
विभागीय अमले द्वारा संबंधित ग्राम में सतत निगरानी कर मवेशियों का उपचार किया जा रहा है। जिले के पशु स्वास्थ्य अमले द्वारा अब तक 5100 पशुओं को टीकाकरण किया जा चुका है।
वहीं स्वास्थ्य अमले द्वारा अब तक जिले में स्थित समस्त गोशालाओं में मवेशियों का टीकाकरण का कार्य किया जा चुका है। बावजूद इसके लगातार संक्रमण मवेशियों में तेजी से फैल रहा है। जिले में लंपी वायरस की चपटे में आने से अब तक करीब 15 मवेशियों की मौत होने की बात सामने आ रही है।
लंपी स्किन बीमारी से कैसे करें पशुओं का बचाव
लंपी स्किन बीमारी से बचाव के लिए पशु विभाग के उपसंचालक ने सुझाव दिया है कि पशु पालक संक्रमित पशुओं को अन्य पशुओं से अलग रखे। साथ ही पशुवाडे़ की नियमित साफ-सफाई कर मच्छरों से प्रकोप से पशुओं को सुरक्षित रखें।
सार्वजनिक होज में एक साथ पशुओं को पानी न पिलाए। पशु पालक पशु में सक्रमण के लक्षण दिखने पर तुरंत निकटस्थ स्थित पशु चिकित्सक से संपर्क कर जानकारी दे ताकि संक्रमित पशु का शीघ्र उपचार किया जा सके।
Source link