Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ की शान बनी संजू देवी: कबड्डी में स्वर्ण पदक जीतकर राज्य को किया गौरवान्वित

कोरबा,16 मार्च । जिले की विकासखंड पाली अंतर्गत ग्राम केराकछार की कबड्डी खिलाड़ी संजू देवी ने छठवीं एशियन महिला कबड्डी चैंपियनशिप में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया है। यह उपलब्धि न केवल संजू देवी के लिए, बल्कि पूरे राज्य के लिए गर्व का कारण है।

संजू देवी का घर आगमन पर भव्य और गरिमामय तरीके से स्वागत किया गया। ब्लॉक कबड्डी संघ पाली द्वारा टोल नाका लीम्हा से डीजे बाइक रैली के साथ उनका स्वागत किया गया, जो चेपा, बक्साही, मुनगाडीह के साथ पाली शिव मंदिर के पास गाजे बाजे आतिशिबाजी के साथ फूल माला लादकर और मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया गया।

हनुमान मंदिर के पास भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय भवनानी के कार्यालय के पास भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी तिलक चंदन लगाकर फूल माला पहनकर स्वागत किया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष संजय भवनानी, चिंटू राजपाल नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष अजय जायसवाल के साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इसके अलावा, डूमरकछार चौक में सरपंच प्रतिनिधि रामभरोस मरावी के अगुवाई में संजू देवी का भव्य स्वागत किया गया। यह स्वागत उनकी उपलब्धियों और कबड्डी खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए जगह जगज पर स्वागत किया गया।

संजू देवी ने बिलासपुर के बहतराई खेल स्टेडियम में प्रशिक्षण लिया था, जहां उन्होंने अपनी प्रतिभा को पहचाना और कबड्डी खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उन्होंने मलेशिया और नेपाल को हराकर फाइनल में मेजबान ईरान को मात दी।

संजू देवी की इस उपलब्धि ने न केवल उन्हें, बल्कि उनके परिवार, गांव और देश को भी गौरवान्वित किया है। यह दिखाता है कि यदि आप अपने सपनों पर विश्वास करते हैं और उनके लिए कड़ी मेहनत करते हैं, तो आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button