विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू: मतदाता सूची में नाम जोड़ने-हटाने के लिए 8 तक कर सकेंगे दावे-आपत्ति

[ad_1]
बालाघाट8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

बालाघाट निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची को लेकर दावे-आपत्ति बुलाना शुरू किया है। शनिवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने पत्रकार वार्ता में मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य और प्रक्रिया संबंधी जानकारी दी। इस मौके पर एसपी समीर सौरभ, जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार, निर्वाचन पर्यवेक्षक सुबोध श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
मतदाता सूची में नाम जोड़ने संशोधित करने एवं मृत या पलायन कर चुके लोगों के नाम सूची से हटाने संबंधी दावे-आपत्ति 8 दिसंबर तक प्राप्त किए जाएंगे। दावा-आपत्तियों का निराकरण 26 दिसंबर तक किया जाएगा। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2023 को किया जाएगा। 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए स्कूलों एवं कॉलेजों में शिविर लगाकर 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले छात्र छात्राओं के प्रारूप 6 में आवेदन भरवाने का काम किया जाएगा। जिले में मतदाताओं के महिला व पुरुष लिंगानुपात पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
कुछ जगह लिंगानुपात औसत से कम
कलेक्टर श्री मिश्रा ने बताया कि जिले में महिला व पुरुष मतदाताओं का लिंगानुपात प्रदेश में सबसे अधिक है, लेकिन कुछ विधानसभा क्षेत्रों में यह औसत से कम है। इसमें सुधार करने के लिए गांव में या नगर में विवाह कर आईं नई बहुओं के नाम प्राथमिकता से मतदाता सूची में जोडऩे का अभियान चलाया जा रहा है। जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए अधिक दूर ना जाना पड़े, इसके लिए आवश्यकता के अनुसार मतदान केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है।
Source link