Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ की बेटी कुसुम लता राठौर को जापान में वर्ल्ड हकुआकाई कराटे चैंपियनशिप में खेलने के लिए आर्थिक मदद की जरूरत

कोरबा। छत्तीसगढ़ की बेटी कुसुम लता राठौर ने मेरठ में आयोजित साउथ एशियन हकुआकाई कराटे चैंपियनशिप 2025 में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल जीता है। इसके बाद, उनका सिलेक्शन 9-10 अगस्त को जापान में होने वाले वर्ल्ड हकुआकाई कराटे चैंपियनशिप के लिए हुआ है। लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वह जापान जाने में असमर्थ है।

कुसुम लता राठौर ग्राम सिंघंसरा, जिला शक्ति की रहने वाली हैं और उनके पिता जी धनेश्वर राठौर किसान हैं और सीजन में खाना बनाने का कार्य भी करते हैं। कुसुम लता राठौर की इस उपलब्धि पर उनके परिवार और गांव के लोगों में खुशी का माहौल है, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण उनके जापान जाने के सपने अधूरे हैं।

इसलिए, हम छत्तीसगढ़ सरकार और छत्तीसगढ़ की जनता से निवेदन करते हैं कि कुसुम लता राठौर की आर्थिक मदद की जाए, ताकि वह जापान में होने वाले वर्ल्ड हकुआकाई कराटे चैंपियनशिप में खेलने जा सके और हमारे छत्तीसगढ़ राज्य और हमारे देश का नाम रौशन करे।

Related Articles

Back to top button