गोठानों में योजना की प्रगति के साथ संसाधनों की उपलब्धता भी देखें जांच अधिकारी: सीइओ
बैकुण्ठपुर। जिला पंचायत के मंथन कक्ष में कोरिया जिले के ग्राम गौठानों के जांच अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। जिला पंचायत सीइओ ने अधिकारियों से उनके गौठान भ्रमण के बाद किए गए डाटा एकत्रीकरण पर विस्तार से जानकारी ली। ज्ञात हो कि गत सप्ताह कोरिया जिले के सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम गौठानों में गोधन न्याय योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर कोरिया विनय कुमार लंगेह ने निरीक्षण करने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को दायित्व सौंपा। इन अधिकारियों को एक प्रपत्र देकर निरीक्षण के दौरान विभिन्न बिंदुओं पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने की जिम्मेदारी प्रदान की गई है। सोमवार को जिला पंचायत में इन अधिकारियों की पहली समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सीइओ नम्रता जैन ने कहा कि आप जब ग्राम गौठान का निरीक्षण करने जाएं तो वहां उपलब्ध संसाधनों की उपलब्धता और उसके उपयोग की स्थिति को भी अवश्य देखें साथ ही वहां काम करने वाली महिलाओं से बात करके वस्तुस्थिति पर भी जरूर जानकारी लें इससे हमें गौठानों को और बेहतर करने में मदद मिलेगी। निरीक्षण अधिकारियों को संबोंधित करते हुए जिला पंचायत सीइओ ने आगे कहा कि आप जब गौठानों में जाएं तो निर्धारित प्रपत्र के सभी विषयों पर जानकारी प्राप्त करें और गोबर खरीदी से लेकर वर्मी बनाए जाने तक होने वाली प्रक्रिया को भी अवश्य देखें ताकि किसी भी चरण में लापरवाही ना हो सके। उन्होने आगे कहा कि यदि कहीं पर भी कोई चूक हो रही है तो प्रतिवेदन में उसका स्पष्ट उल्लेख अवश्य करें जिससे वह प्रशासन के संज्ञान में आ सके और आवश्यक सुधार किया जा सके।
उपस्थित अधिकारियों ने अपने भ्रमण के दौरान पाई गई कमियो के बारे में जिला पंचायत सीइओ को अवगत कराया। इस पर सीइओ ने आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में अधिकारियों के प्रस्तुत रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद जिला पंचायत सीइओ ने महिला समूहों के भुगतान के लिए लंबित सूची सहायक पंजीयक और नोडल बैंक से प्राप्त कर अविलंब पुनः भुगतान प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए। इसके अलावा जिन गौठानों में चारागाह में नेपियर घास बड़ी हो गई है उसे गौठान समितियों के माध्यम से नए चारागाहों में नए बीज के रूप में न्यूनतम दर पर प्रदाय करने के निर्देश दिए। पानी की उपलब्धता के साथ ही किस तरह से वर्मी का उत्पादन बढ़ाया जा सकता है इन बिंदुओ पर भी जानकारी देते हुए जिला पंचायत सीइओ ने कहा कि कृषि विभाग के मैदानी अधिकारी यह विशेष ध्यान रखे कि वर्मी टांकों के चारों ओर पानी भरा रहे अन्यथा चारों ओर गाढ़े चूने से लिपाई रखें ताकि चीटिंयों से वर्मी का नुकसान ना हो। इस बैठक में उप संचालक पंचायत गोधन न्याय योजना के प्रभारी सहायक परियोजना अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।