छत्तीसगढ़ की जनता भी है त्रस्त, कह रही है अब ये है ‘भूपेश का जिहादगढ़’

ट्विटर ट्रेंड #भूपेशकाजिहादगढ़ हुआ टॉप 3 में ट्रेंड
रायपुर, 11 अप्रैल । भाजपा सोशल मीडिया प्रदेश प्रभारी प्रशांत सिंह ठाकुर ने कहा कि बेमेतरा में सनातनी हिंदू भाई की हत्या की जो दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है, उसके 4 दिन बाद यह कांग्रेस सरकार जागने का ढोंग कर रही है, इस सरकार को उसकी वास्तविक स्थिति और आईना दिखाने के लिए छत्तीसगढ़ की जनता ने रोष व्यक्त करते हुए ट्विटर पर नंबर 3 पर ट्रेंड किया #भूपेशकाजिहादगढ़… यह ट्रेंड बताता है कि छ्त्तीसगढ़ की अराजक स्थिति पर जनता का क्या मत है..
उन्होंने आगे कहा कि जिहादियों के कारनामों और छत्तीसगढ़ सरकार के संरक्षण को छत्तीसगढ़ की जनता द्वारा दिया गया तमाचा है आज का ट्विटर ट्रेंड।
बेमेतरा जिले के बिरनपुर गाँव में जेहादियों द्वारा हिन्दू युवक भुवनेश्वर साहू की नृशंस हत्या पर पूरे देश की जनता ने ट्विटर पर अपना जताया रोष जताया , वहीं मृतक के परिजनों के लिए अपनी सांत्वना प्रकट की है।
हिंदू युवक भुनेश्वर साहू की नृशंस हत्या पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के आह्वान पर प्रदेशव्यापी बंद सफल रहा ,जिसे भाजपा ने भी समर्थन प्रदान किया। इस घटना के विरोध में भाजपा सोशल मीडिया द्वारा #भूपेशकाजिहादगढ़ सोशल मीडिया पर ट्रेंड किया गया, जो पूरे देश में नंबर 3 पर रहा।