धार में शांति समिति की बैठक: पांडालों में गरबे के दौरान अधिक शोर न हो, वॉलिंटियर रात में रुकेंगे

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Dhar
  • There Should Not Be Much Noise In The Pandals During The Garba, Volunteers Will Stay At Night

धारएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

धार के पुलिस कंट्रोल रुम पर मंगलवार शाम करीब 5-30 बजे जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नवरात्रि पर्व सहित आगामी दिनों में निकलने वाली चुनरी यात्रा व प्रमुख त्योहारों के आयोजनों के संबंध में चर्चा की गई।

एसडीएम दीपाश्री गुप्ता ने बताया कि दशमी के दिन मूर्ति विसर्जन का जुलूस निकलेगा और रावण दहन कार्यक्रम का भी आयोजन होगा, ऐसे में दोनों आयोजनों को लेकर विशेष पुलिस बल तैनात रहेगा, इसी के साथ 8 अक्टूबर को ईद-मिलादुन्नबी का त्यौहार भी शांतिपूर्वक संपन्न होगा।

बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर डॉ. पंकज जैन ने धार सीएमओ का निर्देश दिए कि मेला प्रांगण में लगे झुलों की परमिशन सहित उनके सुरक्षा साधनों को जाकर देख ले, किसी भी प्रकार की कमी होने पर संबंधित को तुरंत सुधारने के लिए कहे। वहीं गरबा पांडलों में बजने वाले गरबों की आवाज धीमी रखने के निर्देश दिए, ताकि बुजुर्गों सहित मरीजों व बच्चों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आए। इसी तरह से पाडंलों में वॉलिंटियर रात में रुके, जिससे निगरानी बनी रहे।

बेवजह का गाना नहीं बजे

बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि गरबा पांडलों में गरबों के गीत सहित भगवान के भजन ही बजाए जाए, अन्य कोई गाना बजाकर बेवजह माहौल खराब नहीं करें। इस दौरान बताया गया कि गत दिनों अनंत चतुर्दशी के दौरान गाना बजाने व डांस को लेकर बाद में आपत्ति आई थी, जिसको लेकर कोतवाली पुलिस ने अश्लील डांस व बगैर परमिशन के आयोजन को लेकर प्रकरण दर्ज किया गया था। ऐसे में इस मर्तबा पहले से ही सभी को इस ओर विशेष रुप से ध्यान रखने के लिए कहा गया है। वहीं एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने कहा कि त्योहारों को शांति से मनाने के लिए सभी का साथ जरूरी हैं, इसके लिए आपको पुलिस का सहयोग जरुरी होता हैं, अगर किसी भी प्रकार की कोई सूचना हो तो तुरंत पुलिस को बताए। ताकि समय रहते दिक्कतों को दूर किया जाए।

बैठक के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता अंनत अग्रवाल ने सुझाव दिया कि मेले में लगने वाले झूलों का एक फिक्स रेट तय किया जाए, सभी झूले वाले अपने-अपने हिसाब से रुपए ले रहे है। वहीं, बैठक में प्रकाश व्यवस्था रात के समय रोड पर बनी रहे, इस ओर ध्यान देने के लिए कलेक्टर ने दिए है। वहीं राजवाड़ा के पास लाड़गली में स्थित बड़ी माता जी मंदिर के बाहर भी सुरक्षाबल तैनात करने के लिए कहा गया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button