Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ अख़बार वितरक संघ कोरबा इकाई के नववर्ष कैलेंडर का महापौर व निगम अध्यक्ष ने किया विमोचन

0.अख़बार वितरकों को हरसंभव सहयोग का भरोसा – महापौर संजू देवी राजपूत वितरकों के लिए मोटराइज्ड/बैटरी साइकिल उपलब्ध कराने का होगा प्रयास – निगम अध्यक्ष नूतन सिंह ठाकुर

कोरबा। छत्तीसगढ़ अख़बार वितरक संघ जिला इकाई कोरबा द्वारा प्रकाशित वर्ष 2026 के नववर्ष कैलेंडर का विमोचन रविवार सुबह टी.पी. नगर स्थित संघ के नवनिर्मित कार्यालय में किया गया। कड़ाके की ठंड के बीच आयोजित इस कार्यक्रम में नगर पालिक निगम कोरबा की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत एवं निगम अध्यक्ष नूतन सिंह ठाकुर ने विधिवत कैलेंडर का विमोचन किया।

इस अवसर पर महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने अपने संबोधन में कहा कि अख़बार वितरण का कार्य अत्यंत चुनौतीपूर्ण और श्रमसाध्य है। चाहे कड़ाके की ठंड हो, भीषण गर्मी या फिर बरसात, अख़बार वितरक बिना रुके हर सुबह घर-घर समाचार पहुंचाने का दायित्व निभाते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे श्रमवीरों के कल्याण हेतु नगर निगम हरसंभव सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही अख़बार वितरक संघ कार्यालय को संसाधनयुक्त बनाने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे।

कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि निगम अध्यक्ष नूतन सिंह ठाकुर ने अख़बार वितरकों से सामूहिक बीमा कराने की अपील करते हुए इसे जीवन सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि अख़बार वितरकों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए निगम की ओर से मोटराइज्ड अथवा बैटरी चालित साइकिल उपलब्ध कराने के लिए सकारात्मक प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने संघ द्वारा किए जा रहे रचनात्मक कार्यों की सराहना भी की।

कार्यक्रम में वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद ईश्वर पटेल एवं पार्षद प्रतिनिधि अविनाश बंजारे ने भी अख़बार वितरकों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

मंच पर वात्सल्य पब्लिक स्कूल के चेयरमैन शंकर पटेल, अख़बार वितरक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पद्म सिंह चंदेल, जिला अध्यक्ष विपेंद्र कुमार साहू, सचिव जय नेताम सहित अन्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पत्रकार एवं महापौर के मीडिया प्रभारी दीपक साहू, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी राठौर सहित बड़ी संख्या में अख़बार वितरक मौजूद थे।

कार्यक्रम के शुभारंभ पर सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश अध्यक्ष पद्म सिंह चंदेल ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन जिला अध्यक्ष विपेंद्र कुमार साहू ने किया।

Related Articles

Back to top button