छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ ने मनाया डॉक्टर ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जन्म दिवस एवं अखबार वितरक दिवस

कोरबा। छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ द्वारा मंगलवार को देश के पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक डॉक्टर ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती एवं अखबार वितरक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संघ के सदस्यों ने टीपी नगर स्थित कार्यालय में एकत्र होकर डॉ. कलाम के चित्र पर माल्यार्पण किया और उनके आदर्शों को याद किया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सदस्यों ने बच्चों को चॉकलेट वितरित कर खुशियां बांटी और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। वक्ताओं ने कहा कि डॉ. कलाम का जीवन प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणा स्रोत है — उन्होंने साधारण परिवार से उठकर भारत के मिसाइल मैन और जनता के राष्ट्रपति के रूप में देश को गौरवान्वित किया।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष पदम सिंह चंदेल ने कहा कि “डॉ. कलाम ने अपने कर्म, सादगी और देशभक्ति से दिखाया कि मेहनत और लगन से कोई भी व्यक्ति नई ऊंचाइयों को छू सकता है।”
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विपेन्द्र कुमार साहू, जिला सचिव जय कुमार नेताम, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी राठौर, रामा तपेश्वर राठौर, राय सिंह, अनिल गिरी, कृष्णा निर्मलकर, रामा और दिलीप यादव सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने देश निर्माण में अखबार वितरकों की भूमिका पर चर्चा की और समाज में जागरूकता लाने के संकल्प के साथ दिवस का समापन किया।