Chhattisgarh

महिला पर अत्याचार करने वाला आदतन अपराधी गिरफ्तार, जुलूस निकालकर दिखाई पुलिस ने सख्ती

जांजगीर-चांपा, 01 जुलाई। जिले में महिलाओं की सुरक्षा के प्रति गंभीरता दिखाते हुए जांजगीर पुलिस ने एक आदतन अपराधी को धर दबोचा है, जिस पर महिला को डरा-धमका कर शोषण करने का गंभीर आरोप है। आरोपी महेश यादव, उम्र 51 वर्ष, निवासी ग्राम देवरी, थाना सारागांव, वर्तमान में बरपाली चौक चांपा में रह रहा था और फरारी काट रहा था। यह वही महेश यादव है, जिसका नाम सारागांव क्षेत्र के गुंडा बदमाशों की सूची में पहले से दर्ज है।

महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक आरोपी ने खुद को बड़ा अपराधी बताकर पिस्टल दिखाने की धमकी दी और लंबे समय तक मानसिक व शारीरिक दबाव में रखकर अत्याचार किया। घटना की रिपोर्ट 14 जून को थाना जांजगीर में दर्ज की गई थी, जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था।

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) ने इस मामले को सर्वोच्च प्राथमिकता पर लिया और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप व सीएसपी कविता ठाकुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर आरोपी की घेराबंदी कराई गई। आखिरकार उसे उसके ठिकाने से दबोच लिया गया।

पूछताछ में आरोपी ने पीड़िता को धमकाने और शोषण की बात कबूल की। हालांकि पिस्टल नहीं मिला, लेकिन पुलिस ने उसका थार वाहन जब्त कर लिया। आरोपी को बीएनएस की कई गंभीर धाराओं में जेल भेजा गया है।

पुलिस ने महेश यादव का जुलूस निकाल कर उसके दहशत को कम करने और महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर सख़्ती का संकेत दिया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी, उपनिरीक्षक भवानी सिंह, प्रआर राजकुमार चंद्रा, आरक्षक नितिश विश्वकर्मा और वीरेन्द्र भैंना की भूमिका उल्लेखनीय रही।

Related Articles

Back to top button