छत्तीसगढ़ी फिल्म जित्तू की दुल्हनिया का पोस्टर विमोचन हुआ पद्मश्री सुपरस्टार एवं विधायक श्री अनुज शर्मा जी के हाथों, पढ़े पूरी खबर…..

छॉलीवुड फिल्म प्रमोटर नवीन मालाकार ग्रुप द्वारा जानकारी प्राप्त
रायपुर – 25 जुलाई 2025 को प्रदर्शित होने वाली सिनेमाघरों में उत्तम तिवारी कृत छत्तीसगढ़ी फिल्म – जित्तू के दुल्हनिया_ का पोस्टर विमोचन पद्मश्री सुपरस्टार अनुज शर्मा जी के हाथों से हुआ कल,CIPL Cricket Match मैच में,इस फिल्म के स्टार कास्ट शालिनी विश्वकर्मा और जीतू दुलरवा के साथ पप्पू चन्द्राकार, संजय महानंद, जीत शर्मा, धमेन्द्र चौबे, श्रुति पाण्डे, आकांक्षा,बंजारे, मोहन, सुनिल, भूमी साहू, अर्जन परमार और CIPL मैच के क्रिकेटर एवं दर्शक भी मौजूद थे। इस फिल्म में काम किए हुए सभी कलाकार छत्तीसगढ़ के जनता से अपील किए हैं कि फिल्म को सिनेमाघरों में जाकर 25 जुलाई 2025 से जरूर देखे और अपना आशीर्वाद प्रदान करें ! इस फिल्म का पहला गाना – रायपुर के गोल बाजार_ यूट्यूब चैनल Mayura Music पर रिलीज हुआ है जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। बहुत जल्द यह गाना मिलियन क्लब में शामिल होने को तैयार है। जिसे दुर्गेश साहू और कंचन जोशी जी ने अपनी मधुर स्वर से गाया है। अगर आपने अभी तक इस गाने को नहीं देखा सुना है तो नीचे दिए गए लिंक को टच करके सुन सकते हैं !