Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ सहित कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना, मौसम विभाग ने दी जानकारी

दिल्ली। देश के ज्यादातर राज्यों में इन दिनों मॉनसून की झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि इस महीने सामान्य से अधिक बारिश होगी. हालांकि, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कुछ राज्यों में औसत से कम बरसात हुई है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहेंगे. गुजरात की बात करें तो अहमदाबाद में भी आज बारिश का अलर्ट नहीं हैं. यहां का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके अलावा, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज जरूर बारिश होगी.

भोपाल का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. उत्तराखंड की बात करें तो देहरादून में आज तेज बारिश होगी. यहां का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. वहीं, हिमाचल प्रदेश के भी कई जिलों में इन दिनों तेज बारिश हो रही है. शिमला में आज का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा. मौसम विभाग ने आज यहां तेज बारिश का अनुमान जताया है. हालांकि, जम्मू में आज आसमान साफ रहने के आसार हैं. यहां बारिश नहीं होगी.

जम्मू का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा.इसके अलावा, यूपी की राजधानी लखनऊ में आज का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. आसमान साफ रहेगा और बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि, बिहार के कई जिलों में आज जरूर बारिश होगी. पटना में आज का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. यहां गरज के साथ तेज बारिश के आसार हैं. ज्यादातर राज्यों में आज बारिश के आसार हैं. skymetweather के अनुसार, आज लक्षद्वीप, केरल, अंडमान और निकोबार में बारिश होगी. छत्तीसगढ़, ओडिशा, पूर्वोत्तर भारत, तेलंगाना, कर्नाटक आदि में बहुत भारी बारिश होगी. वहीं, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, महाराष्ट्र आदि राज्यों में भी तेज बारिश हो सकती है.

Related Articles

Back to top button