छतरपुर में 48 घंटे में हत्याकांड का खुलासा: पति ने डंडे से पीट-पीटकर की थी पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

[ad_1]

छतरपुर (मध्य प्रदेश)37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

छतरपुर: छतरपुर जिले के अतनिया में महिला सुनीता यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। 9 नवंबर 2022 को गांव में मृत्यु की सूचना प्राप्त होने पर थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए शव का PM कराया और धारा 302 IPC का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया।

डंडे से पीटकर की हत्या

पुलिस ने मृतिका के शव का पीएम कराया। जिसमें डॉक्टर द्वारा महिला के सिर में गंभीर चोट होने से मृत्यु होना दर्शाया। जहां पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए मुखबिर की सूचना पर जांच में पाया। पति मुन्ना यादव एक शराबी किस्म का व्यक्ति है। जो आए दिन शराब पीकर पत्नी से लड़ाई झगड़ा करने का आदी है। और पत्नी सुनीता यादव द्वारा पति को शराब पीने से मना करने पर आए दिन झगड़ा विवाद करता है। जहां 8 नवंबर 2022 की रात तकरीबन 11 बजे पति मुन्ना यादव हमेशा की तरह शराब पीकर घर आया और पत्नी द्वारा शराब पीने के लिए मना करने पर दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा हुआ, इसी बात से आवेश में आकर पति मुन्ना यादव द्वारा घर पर अपनी पत्नी सुनीता यादव की लाठी डंडे से बेरहमी से सिर हाथ पैर की मारपीट की गई। मारपीट से महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

गिरफ्तार कर भेजा जेल

मामले में पुलिस द्वारा विशेष टीम गठित कर आरोपी की तलाश की गई और सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ा गया। जहां आरोपी मुन्ना यादव से पूछताछ करने पर मारपीट में हत्या अकरान स्वीकारा। जहां पुलिस ने आरोपी से घटना में प्रयुक्त डंडा जब्त कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button