छतरपुर में 2 आरोपियों ने किया हवाई फायर: वकील के घर के बाहर लगे CCTV कैमरे में हुए कैद, 1 गिरफ्तार

[ad_1]
छतरपुर (मध्य प्रदेश)8 घंटे पहले
छतरपुर जिले के लवकुश नगर में पुराने बस स्टैंड के पास वकील के घर के बाहर बुधवार सुबह दो युवकों ने हवाई फायरिंग कर दी। जिसके बाद वे मौके से फरार हो गए। युवकों के हवाई फायर की घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। वकील ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
ये है मामला
बुधवार सुबह करीब 6:30 बजे दो युवक पल्सर बाइक से पुराने बस स्टैंड के पास वरिष्ठ अधिवक्ता इंद्रजीत राजपूत के घर पहुंचे। जहां उन्होंने इंद्रजीत के घर का दरवाजा खटखटाया और पीने के लिए पानी मांगा। इंद्रजीत ने आरोपी के ग्लास में पानी लाकर दिया। जिसके बाद आरोपी ने और पानी देने की बात कही और देसी कट्टा निकालकर लोड किया। इंद्रजीत ने आरोपियों को कट्टा निकालते हुए देख दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। जिसके बाद आरोपियों ने हवा में फायर किया और मौके से फरार हो गए।
CCTV में कैद, थाने में मामला दर्ज
फायरिंग का पूरा घटनाक्रम उनके घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। जिसके बाद इंद्रजीत राजपूत ने लव कुश नगर थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने आरोपी मंगल राजपूत और अमित द्विवेदी के खिलाफ आईपीसी की धारा 336, 294, 506, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के मुख्य आरोपी मंगल राजपूत को घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
Source link