छतरपुर में सड़क हादसा: नशें में हाई स्पीड में चला रहे थे बाइक, डिवाइडर से टकराए, तीन युवक घायल

[ad_1]
छतरपुर18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

छतरपुर जिले के बमीठा में NH 39 पर नशे में धुत 3 लड़के मोटरसाइकिल सवार डिवाइडर से टकराकर हादसे का शिकार हो गए हैं। जहां 3 घायलों में से 2 की हालात गंभीर बताई जा रही है। घायलों को गंभीर हालत में एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया है।
जानकारी के मुताबिक घटना जिले के बमीठा थाना क्षेत्र की है। जहां चुरारन निवासी सरमन आदिवासी, अरविंद आदिवासी, मनोज आदिवासी नशे में तेज रफ्तार से बाइक चला रहे थे। तभी बमीठा में डिवाइडर से वह टकरा गए। जहां कई मीटर दूर तक मोटरसाइकिल पर घिसटते गए। जिसमें सवार तीनों युवा घायल हो गए। जिन्हें गंभीर हालात में जिला अस्पताल भिजवाया गया है।

खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us