छतरपुर में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट: डेंगू के लार्वा नष्ट करने के लिए जिले में दवा का कर रहे हैं छिड़काव, लोगों को कर रहे हैं जागरूक

[ad_1]

छतरपुरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

छतरपुर जिले में डेंगू, मलेरिया व मच्छरों के काटने से होने वाले रोगों से आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मलेरिया दलों द्वारा सर्वे करते हुए पानी के भराव वाली जगह टंकियों, कूलरों, टायरों, नालियों, बर्तनों, नालियों आदि स्थानों पर पानी को खाली करते हुए मच्छरों का लार्वा पाये जाने पर दवा का छिड़काव किया जा रहा है। इसी क्रम में बकायन खिड़की, ग्राम पंचायत पुछी एवं रोरा में दल द्वारा मलेरिया किट से बुखार से पीड़ित व्यक्तियों की जांच की गई। दवा का छिड़काव करते हुए ग्रामीणों को मच्छरों से बचाव की जानकारी दी गई। सर्वे करते हुए बर्तनों एवं टंकियों में कई दिनों से भरे हुए पानी को जरूरी समझाइश देते हुए खाली कराया। मच्छरों से पूरी तरह बचाव करने के लिए मच्छरदानी का उपयोग करने की सलाह दी गई।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button