छतरपुर में यात्री बस व ट्रक की भिड़ंत: 1 दर्जन से अधिक यात्री घायल, गंभीर घायल जिला अस्पताल में भर्ती

[ad_1]
छतरपुर (मध्य प्रदेश)17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जबलपुर से छतरपुर आ रही यात्री बस घिनौची गांव के पास हाइवे पर सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में 1 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। घटना की खबर लगते ही गुलगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को 100 डायल वाहन से अस्पताल लाया गया।
दोपहर 2 बजे करीब जबलपुर से बड़ामलहरा यात्री बस घिनौची गांव के पास हाइवे छतरपुर आ रही थी। तभी सामने से आ रहे ट्रक और बस की आपस में टक्कर हो गई। जिसमें ट्रक चालक विक्रम 45 निवासी ग्वालियर, बस में सवार जगदीश बाथम निवासी छतरपुर, कमल (19) निवासी बकस्वाहा, सहित 1 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।


डायल-100 से पहुंचाया अस्पताल
स्थानीय लोगो ने गुलगंज थाना पुलिस और डायल-100 को हादसे की सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने डायल-100 वाहन की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
Source link