छतरपुर में पेट्रोल डालकर जलाना पड़ा रावण: 6.5 लाख रुपए में बना और लेटाकर किया दहन, बारिश से भीग गया था

[ad_1]

छतरपुर (मध्य प्रदेश)एक घंटा पहले

मध्य प्रदेश के सबसे बड़े रावण निर्माण और दहन का रिकॉर्ड बनाने वाला 125 फीट का रावण अब तक का सबसे बड़ा रावण साबित हुआ। यह रावण सवा महीने में 6 लाख 50 हजार की लागत से बनकर तैयार हुआ है। रावण को खड़ा करने में ही टेक्निकल प्रॉब्लम के साथ 12 घंटे से ज्यादा का समय लग गया। बावजूद रावण अपनी दम पर खड़ा नहीं हो सका। उसे दिन भर क्रेन की मदद से ही पकड़कर खड़ा किए रखा गया। शाम को राम-रावण युद्ध के बाद रावण दहन की बारी आई, तो रावण को क्रेन से छोड़कर नीचे जमीन पर लिटाया गया, फिर उसमें आग लगाई गई।

छतरपुर के बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में शहर उसके आस-पास और अन्य जिलों से बजी लोग इस रावण को जलता देखने आए लोग बारिश के बावजूद खड़े रहे। रावण में आग न लग पाने के कारण 4-5 प्लास्टिक की केनों में करीब 25-30 लीटर पेट्रोल डालकर रावण को आग लगाई गई। तब कहीं जाकर बमुश्किल रावण जल सका। वहीं पटाखों के पैकेटों को जलाते रावण में अलग से डाला गया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button