छतरपुर में नाबालिग को खंभे से बांधकर पीटा, VIDEO: चोरी के शक में ग्रामीणों ने पकड़ा; नाबालिग बोलता रहा तड़पाओ मत चाहे जान से मार दो

[ad_1]

छतरपुर (मध्य प्रदेश)5 घंटे पहले

छतरपुर जिसे के लवकुशनगर थाना क्षेत्र के परसनिया गांव के लोगों ने नाबालिग लड़के को खंभे से बांधकर उसकी पिटाई कर दी। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें ग्रामीण लड़के को पीटते नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों ने उसे चोरी के शक में पकड़ा था। उसकी उम्र 14 साल बताई जा रही है। वह बगमऊ गांव का रहने वाला है। उसके शरीर से खून निकल रहा था।

●खंबे से बांधकर पीटा, जान से मार दो पर ऐसे मत मारो

गांव के लोग जिस वक्त नाबालिक को खंभे से बांधकर पीट रहे थे तब उसकी नाक और मुंह से खून निकल रहा था। जहां पिटते समय नाबालिग लगातार गांव के लोगों से रहम की भीख मांग रहा था। लेकिन ग्रामीणों ने उसकी एक न सुनी। वह बार-बार कह रहा था कि चाहो तो जान से मार दो लेकिन अब इस तरह तड़पा-तड़पा कर मत मारो।

पुलिस ने अब तक नहीं किया मामला दर्ज

उक्त मामले में लवकुश नगर के थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि गांव के कुछ लोग 2 दिन पहले एक नाबालिग लड़के को पकड़ कर थाने लाए थे। लेकिन दोनों के बीच राजीनामा हो गया था इसीलिए फिर मामले में किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button