छतरपुर के टोरिया मोहल्ला का मामला: गरीबी रेखा में मिलने वाला राशन बिक रहा बाजार में, उपभोक्ता ही बेच रहे फेरी वालों को

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Chhatarpur
- Ration Available In The Poverty Line Is Being Sold In The Market, Only Consumers Are Selling It To The Hawkers
छतरपुर (मध्य प्रदेश)9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

छतरपुर में गरीबी रेखा का मिलने वाला राशन खुलेआम बेचा और खरीदा जा रहा है। सरकार से गरीबों को मिलने वाला राशन दुकानों से लेकर मोहल्ले फेरी लगाने वाले दुकानदारों को कम कीमत में बेच देते हैं और यही राशन फिर बाजार में बिकने जाता हैं।
मुफ्त मिलने वाला राशन बेचते बाजार में
बता दें कि सरकार द्वारा राशन दुकानों में मिलने वाला मुफ्त राशन लोग घरों में लाकर उसे इस तरह बेच देते हैं। यह फेरी वाले भी गली-गली, मोहल्ले-मोहल्ले घूमकर खरीदी करते हैं। इस तरह के मोबाइल खरीददार ग्रामीण और शहरीय इलाकों में घूमते रहते हैं।
शहर के टोरिया मोहल्ला का मामला
नजारा छतरपुर शहर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के टोरिया मोहल्ला का है जहां आज खुलेआम राशन उपभोक्ता द्वारा राशन बेचा जा रहा है तो वहीं लोडर टेक्सी में आये दुकानदार द्वारा राशन खरीदा जा रहा है।

अधिकारी बोले अभी ज्ञात हुआ
मामले में जिम्मेदार और विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की जानकारी आपके द्वारा पता चली है अगर ऐसा है तो देखते हैं इसमें क्या कार्रवाई हो सकती है।

Source link




