छतरपुर कलेक्टर ने किया वॉटर प्लांट का निरीक्षण: 6 हजार से अधिक घरों में शुद्ध पेय जल पहुंचाने, शेष कनेक्शन कार्य 3 दिन में पूरा करने के दिए निर्देश

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Chhatarpur
- Instructions Given To Provide Pure Drinking Water To More Than 6 Thousand Houses, Complete The Remaining Connection Work In 3 Days
छतरपुर (मध्य प्रदेश)5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

कलेक्टर संदीप जीआर ने गुरुवार को खजवा गांव में स्थित जलावर्धन योजना के वॉटर प्लांट का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने समय सीमा में लोगों के घर पानी नहीं पहुंचने पर राजनगर और खजुराहो में तीन दिन के अंदर शुद्ध पेयजल पहुंचाने के टी.एल. बैठक में प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
शहरी परियोजना क्रियान्वयन इकाई के उप प्रबंधक पी.डी. तिवारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि तीन दिन में युद्ध स्तर पर शेष रह गए लाइन सफाई और कनेक्शन कार्य को गुणवत्ता के साथ पूरा करें और राजनगर-खजुराहो के लगभग साढ़े 6 हजार से अधिक परिवार के घर-घर नल से शुद्ध पेय जल पहुंचे। साथ ही कहा कि पानी और पाईप लाइन की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की क्वालिटी का इश्यू नही रहे अगर आता है तो संबंधित ठेकदार एवं अधिकारी पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने जमीन से जुड़ी समस्या को सुलझाने के लिए एसडीएम से समन्वय स्थापित करने को कहा। इस जलापूर्ति योजनांर्तगत प्लांट के जल शोधन संयंत्र को भी देखा। इस योजना अंतर्गत आगामी जनवरी तक 24 घंटे सप्ताह के सातों दिन शुद्ध जल सुलभ होगा।
Source link