छतरपुर कलेक्टर की समीक्षा बैठक: मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का उठाएं लाभ, कलेक्टर ने बैंकों में योजनाओं के लंबित प्रकरणों को देखा

[ad_1]
छतरपुर (मध्य प्रदेश)एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

छतरपुर कलेक्टर संदीप जीआर की अध्यक्षता में डीएलसीसी की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में हुई। बैठक में हितग्राही मूलक लक्ष्य अनुरूप लंबित प्रकरणों, लोन और विभिन्न योजनाओं के लाभ प्रकरण और आमजन को अविलंब सरलता से बैंकों से लाभ प्राप्त हो सके के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ एबी सिंह, एलडीएम सहित संबंधित अधिकारी और बैंकर्स उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने किया निर्देशित
कलेक्टर ने एलडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि बैंकों से समन्वय रखें और प्रकरणों की डेली समीक्षा करें। उन्होंने समस्त बैंकर्स से कहा कि संबंधित निचली शाखाओं से प्रकरणों की रिपोर्ट लें और शत प्रतिशत आमजन के लाभ से जुड़े प्रकरण निपटाएं। बैंकर्स को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि लाभार्थी के योजनाओं से मिलने वाले पैसे से रिकवरी बिल्कुल भी न करें। आमजन को बैंक संबंधित काम के लिए अधिक समय तक न बैठाएं और टोकल प्रणाली अपनाएं।
शनिवार और रविवार प्रकरण स्वीकृत करने खुले रहेंगे बैंक
समस्त बैंकों को निर्देश देते हुए कहा कि आने वाले एक शनिवार और रविवार को आम पब्लिक को छोड़कर स्पेशली योजनाओं से लंबित प्रकरणों को अधिक से अधिक स्वीकृत करने के लिए बैंकों को खोलें। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि उद्यम क्रांति और स्ट्रीट वेंडर्स सहित विभिन्न योजनाओं के प्रकरणों को परीक्षण करते हुए जल्द से जल्द स्वीकृत कराएं।
क्या है मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना?
कलेक्टर ने जीएमडीआईसी और बैंकर्स को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में अधिक से अधिक आमजन युवाओं के आवेदन कराने हुए परीक्षण उपरांत प्रकरण स्वीकृत करें। जिससे लोग योजना का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बन सकें।
अब 8वीं पास कर सकेंगे आवेदन, सरकार देगी 3% अनुदान
सीएम उद्यम क्रांति योजना में अब 8वीं पास व्यक्ति जिसकी उम्र 18 से 45 वर्ष हो और परिवार की वार्षिक आय 12 लाख रुपए से कम हो आवेदन कर सकता है। योजनांतर्गत 50 हजार से 50 लाख तक का ऋण दिया जाता है। जिसमें 3 प्रतिशत ब्याज राज्य सरकार अनुदान भी देगी।
अधिक से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स का दें लाभ
योजना के लाभ से व्यक्ति विनिर्माण उद्योग स्थापित करने तथा छोटा और खुदरा व्यवसाय करके आत्मनिर्भर बन सकता है। ई-रिक्शा सहित विभिन्न प्रकार के वाहन खरीद सकता है। कलेक्टर जीआर ने निकायों को समस्त छोटे दुकानदारों, ठेले वालों और सब्जी बेचने वाले व्यक्तियों को अधिक से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स योजना का लाभ देने के निर्देश दिए।

Source link