छठ महापर्व पर बिलासपुर यातायात पुलिस की विशेष ट्रैफिक व्यवस्था, श्रद्धालुओं से अपील — तय पार्किंग स्थलों में ही करें वाहन खड़ा, भारी वाहनों पर रहेगा प्रतिबंध

बिलासपुर, 26 अक्टूबर। आगामी 27 और 28 अक्टूबर 2025 को छठ महापर्व के अवसर पर शहर में श्रद्धालुओं और नागरिकों की भारी भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस बिलासपुर ने सुगम आवागमन हेतु विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू की है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों और पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें तथा नो एंट्री और डायवर्जन के नियमों का पालन करें।
पुलिस के अनुसार छठ महापर्व के दौरान सरकंडा, मोपका और गुरु नानक चौक क्षेत्र से आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए मार्गों और पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
छठ घाट जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सरकंडा और मोपका क्षेत्र से आने वाले वाहनों हेतु भारी वाहनों का डायवर्जन चिल्हाटी मोड़, मोपका तिराहा और बजरंग चौक (राजकिशोर चौक) से किया गया है। वहीं छोटे वाहनों के लिए कई पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की गई है।
फारेस्ट एवेन्यू स्थित वन मैदान के पास P-1 से P-4 तक पार्किंग स्थल बनाए गए हैं — इनमें VIP पार्किंग, दौराधारी व्रतियों के लिए विशेष पार्किंग और सामान्य श्रद्धालुओं के लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इन पार्किंग स्थलों में कुल मिलाकर लगभग 1,800 से अधिक वाहनों की क्षमता होगी। इसके अलावा रवि रिसोर्ट के पास खेल परिसर में P-8 पार्किंग में लगभग 1000 वाहनों की व्यवस्था की गई है।
इसी प्रकार गुरु नानक चौक की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी यातायात व्यवस्था बदली गई है। इस क्षेत्र में भारी वाहनों को दर्रीघाट और महमंद चौक से डायवर्ट किया जाएगा। श्रद्धालुओं के लिए धान मंडी परिसर (P-9), कम्पोस्ट भवन परिसर (P-5, P-6) और G-7 गेट से केवल बाइक पार्किंग की सुविधा दी गई है।
यातायात पुलिस ने बताया कि छठ घाटों के आसपास G-1 से G-9 तक प्रवेश और निकास गेट निर्धारित किए गए हैं। इनमें G-1 केवल पैदल व्रतियों के लिए, G-2 से G-4 वाहन पार्किंग के लिए, जबकि G-5 से G-9 निकास मार्गों के रूप में उपयोग किए जाएंगे।
यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे छठ पर्व के दौरान अधिक भीड़ वाले क्षेत्रों में छोटे वाहनों या सार्वजनिक परिवहन का ही उपयोग करें। सभी वाहन चालकों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही खड़े करें और किसी भी स्थिति में सड़क किनारे वाहन न खड़ा करें, जिससे आवागमन में बाधा उत्पन्न न हो।
पुलिस ने बताया कि 27 अक्टूबर दोपहर से 28 अक्टूबर दोपहर तक छठ पर्व के कारण शहर के कई हिस्सों में यातायात दबाव रहेगा। इसलिए श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील की गई है ताकि पर्व के दौरान शांति, सुरक्षा और सुगमता बनी रहे।




