छठ पर्व: नर्मदा घाट पर लोगों ने उगते सूरज को दिया अर्ध्य, जिला कलेक्टर भी रहे मौजूद

[ad_1]

डिंडौरी41 मिनट पहले

पूर्वांचल और बिहार का लोक पर्व डाला छठ डिंडौरी में भी आस्था और उत्साह के साथ मनाया गया। सोमवार की सुबह नर्मदा नदी शंकर घाट और डैम घाट में श्रद्धालुओं ने धूमधाम से गाजे बाजे साथ छठ माता की पूजा-अर्चना कर उदय होते सूर्य देव को अर्घ दिया। नहाय खाय के साथ शुरू हुआ डाला छठ पर्व पर उपवासी महिलाओं ने सपरिवार डिंडौरी नगर के शंकर घाट, डैम घाट में नर्मदा तट पर पहुंची। यहां पूजा-अर्चना की, और जल में खड़े होकर सूर्य देव को अर्घ समर्पित किया। पूजा के लिए व्रती महिलाएं परिवार सदस्यों के साथ पूजन सामग्री लेकर मंगल गीत गाते हुए पहुंची। घर के पुरुष सदस्य छठ माता के लिए पकवान और फलों से भरा डला सिर पर उठाए नंगे पांव पूजा स्थल पर आए। घाट पर मंगल गीत हुए 36 घंटे तक चलने वाले कठिन व्रत को पूर्ण किया।

अधिकारी और कर्मचारी रहे मौजूद

छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद ने घाट में टेंट और अलाव की व्यवस्था की हुई थी। छठ पूजा कलेक्टर रत्नाकर झा, एस डी एम बलवीर रमन, रामजीवन वर्मा भी परिवार सहित मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button