छठ पर्व के लिए स्पेशल ट्रेन: बिहार के लिए इटारसी से मिलेगी उधना-दानापुर एक्सप्रेस, टिकट ऑनलाइन करें बुक

[ad_1]

नर्मदापुरम10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक तस्वीर। - Dainik Bhaskar

प्रतीकात्मक तस्वीर।

दिवाली एवं छठ पर्व के अवसर पर रेल यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रहीं है। रेलवे ने उधना से दानापुर के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 09031/09032 उधना-दानापुर-उधना के मध्य एक-एक ट्रिप सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इस ट्रेन का इटारसी स्टेशन पर स्टॉपेज रहेगा। यात्रियों को इटारसी से दानापुर ke लिए ट्रेन मिलेगी। गाड़ी संख्या 09031 उधना-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूबर (बुधवार) को उधना स्टेशन से 20.35 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 6.05 बजे इटारसी, रात 23.30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09032 दानापुर-उधना सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 28 अक्टूबर (शुक्रवार) को दानापुर स्टेशन से रात 2.30 बजे प्रस्थान कर, शाम 6.27 बजे इटारसी और अगले दिन 5.10 बजे उधना स्टेशन पहुंचेगी।

यहां रुकेगी ट्रेन

गाड़ी के स्टॉपेज दोनों दिशाओं में नंदूरबार, जलगांव, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी , पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

कोच कंपोजीशन

इस गाड़ी में 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 4 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी, 1 जनरेटर कार एवं 1 एसएलआरडी सहित कुल 22 डिब्बे रहेंगे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button